स्वच्छता के प्रति एकजुट होने भाजपा नेता मेवाड़ा ने की नागरिकों से अपील

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत ट्रेचिंग ग्राउंड सहित शौचालयों का किया निरीक्षण

आष्टा। आप सभी लोग जानते हैं आज भी बहुत से शहर और कस्बे ऐसे हैं, जहा पर सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इस वजह से शहर में बीमारिया बढ़ती जा रही हैं। इस समस्या को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण को शुरू किया है। इस स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत गीले, शुष्क और खतरनाक अपशिष्ट को अलग करने, गीले अपशिष्ट के निपटान की प्रक्रिया, गीले और शुष्क अपशिष्ट का निपटान और पुनर्चक्रण, निर्माण मलबा का निस्तारण, कचरा स्थल पर फेंके जाने वाले कचरा की मात्रा और शहरों की सफाई की स्थिति पर गौर किया जा रहा है, जिससे नगर सहित प्रदेश एवं देश को स्वच्छ रखा जा सके।
इस आशय के विचार नगर के हमीदखेड़ी स्थित नपा के ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर को प्रदेश का नंबर 1 शहर बनाने के लक्ष्य को लेकर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सीएमओ एनके पारसनिया, स्वच्छता प्रभारी उपयंत्री आदित्य तलनिकर, दरोगा विनोद सांगते को साथ में लेकर नगर में मौजूद सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया, साथ ही सार्वजनिक शौचालयों में नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वहां की गई तैयारियों को देखा। श्री मेवाड़ा ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं की सुविधा के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की गई हैं, वहीं इस्तेमाल किए गए सेनेटरी पेड को जलाने के लिए भी मशीन लगाई गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शौचालय में 4 अलग-अलग प्रकार से उपयोग किए जाने वाले डस्टबिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें गीले कचरे, सूखे कचरे, बेंडेड एवं दवाईयां डालने, सेनेटरी पेड, बच्चों के डायपर, मास्क, हैण्ड गलब्स आदि डालने के लिए डस्टबीन रखे गए हैं। निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के प्रयास से नंबर 1 नहीं बनेगा, नगर को स्वच्छता मे नंबर एक बनाना है तो नागरिकों को एकजुटता दिखाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पड़ेगा, तभी हमारा नगर सुंदर एवं स्वच्छ बन सकेगा। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ सीएमओ एनके पारसनिया, स्वच्छता प्रभारी उपयंत्री आदित्य तलनिकर, दरोगा विनोद सांगते, रमेश यादव, अकबर खां आदि मौजूद थे।