जन्माष्टमी चल समारोह का भाजपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत
विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं भाजपा नेता जसपाल अमीता अरोरा ने की भव्य अगवानी
Sumit Sharma
सीहोर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीहोर में यादव समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा एवं चल समारोह का सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता जसपाल अमीता अरोरा ने भव्य स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान चल समारोह में चल रहे समाजजनों पर फूलों की वर्षा की गई एवं फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत-सत्कार भी किया गया।
भाजपा विधायक सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर एवं जसपाल अमिता अरोरा मित्रमंडली द्वारा नगर के कोतवाली चौराहे पर मंच बनाकर चल समारोह की अगवानी की गई। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष अमीता अरोरा के साथ सेवा यादव, भोजराज यादव, शिवा यादव, विन्नी अरोरा, सोम यादव, योगेश यादव, प्रियांशु रायकवार, रोहन, सचिन, सुमित, राजेश यादव भूरा सहित सभी वरिष्ठजनों का भव्यता के साथ स्वागत सम्मान किया गया। जसपाल अरोरा, अमीता अरोरा ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की विधिवत पूजा-अर्चना कर जनमानस के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं दी। विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्वागत- इधर कोतवाली चौराहे पर मंच से भाजपा विधायक सुदेश राय, भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पार्षदगणों सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने चल समारोह अध्यक्ष अतुल यादव, सीताराम यादव, राहुल यादव, गोपाल पहलवान, मोहन पहलवान, लक्ष्मण यादव, विनोद यादव, घनश्याम यादव, प्रदुमन पटेल, मनोज यादव, राजेश यादव भूरा सहित सभी वरिष्ठजनों का साफा बांधकर पुष्पहारों से भव्यता के साथ स्वागत-सम्मान किया गया। विधायक सुदेश राय व नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर जनमानस के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं दी। इससे पहले चल समोराह राधेश्याम मंदिर बड़ी ग्वालटोली से प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ कस्बा राम मंदिर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।