पिताजी की पुण्यतिथि पर नर्मदा परिक्रमावासियों को बांटे कंबल

रेहटी। भाजपा नेता अनार सिंह चौहान एवं राजेंद्र सिंह चौहान ने अपने पिताजी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर नर्मदा परिक्रमावासियों को कंबल बांटे। वे हर वर्ष यह पुनीत कार्य करते हैं। राजेंद्र सिंह चौहान यूं तो पिछले कई वर्षों से गरीबों एवं नर्मदा परिक्रमावासियों को कंबल वितरित करते हैं, लेकिन अब वे ये पुनीत कार्य अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर भी करते हैं। इससे उन्हें सुकून मिलता है। कंबल पाकर परिक्रमावासी भी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने संत, महात्माओं से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।