रेहटी। तहसील मुख्यालय के नजदीकी गांव इटावा में एक अंधी रफ्तार आयशर कंटेनर ने एक पांच साल की बच्ची को रौंद दिया। इसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं आयशर कंटेनर को जप्त कर थाने में खड़ा किया। जानकारी के अनुसार इटावा निवासी पलक लोवंशी पिता विनोद लोवंशी उम्र पांच साल मंगलवार दोपहर को सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान इंदौर से इटारसी जा रहे तेज रफ्तार आयशर कंटेनर ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से अलग कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।