सलकनपुर मंदिर के पास जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

रेहटी। सलकनपुर में मंदिर के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। लाश करीब 8 दिन पुरानी बताई जा रही है। शव क्षत-विक्षप्त स्थिति में मिला है, इसलिए पुलिस अब तक शव की पहचान नहीं कर सकी है। रेहटी थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सलकनपुर में लगभग 800 सीढ़ी के पास जंगल में अंदर की तरफ एक अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव 8-10 दिन पुराना दिखाई दे रहा है। अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद और स्थिति साफ हो सकेगी। हालांकि पुलिस द्वारा पिछले दिनों सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी के बाद जंगल में सर्चिंग भी की गई थी, लेकिन जिस तरफ पुलिस का सर्चिंग अभियान चला उसकी विपरीत दिशा में शव मिला है। बताया जा रहा है कि घटना का पता उस समय चला, जब कुछ महिलाएं जंगल में लकड़ी बिनने के लिए लग गईं थीं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम सुबह कराया जाएगा।

Exit mobile version