बुधनी एसडीएम का वायरल हुआ वीडियो, युवक को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आए

बिना रायल्टी के रेत के डंपर निकालने का बना रहे थे दबाव

सीहोर। बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल का एक वीडियोे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वे युवक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिना रायल्टी के रेत के डंपर निकालने को लेकर यह वाक्या हुआ है। हालांकि एसडीएम राधेश्याम बघेल इस तरह की घटना होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा लगातार समझाईश देने के बाद भी अधिकारी बेलगाम हैं। यही कारण है कि अब वे खुलेआम थप्पड़ भी मार रहे हैं। बुधनी के एसडीएम राधेश्याम बघेल का सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे एक युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो रात करीब सवा बारह बजे का है। इस दौरान वे पॉवरमेक कंपनी द्वारा लगाए गए रेत खनिज नाके पर बिना रायल्टी के डंपर निकालने का दबाव कंपनी के कर्मचारियोें पर बना रहे थे, लेकिन कर्मचारियोें ने उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने तेश में आकर थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में कुछ युवक सड़क पर एकसाथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उसके पास ही रेत का ढेर भी दिखाई दे रहा है एवं वहां पर पीछे की तरफ से एसडीएम दिखाई दे रहे हैं।
एसडीएम ने दी सफाई, नहीं मारा किसी को थप्पड़-
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद जब एसडीएम राधेश्याम बघेल सवालों में घिरे तो उन्होंने इस पर सफाई दी। उनका कहना है कि चुनावी समय है, इसलिए रात में भ्रमण के लिए निकलते हैं। उन्होंने कहा कि सलकनपुर के पास एक डंपर पकड़ा था। एसडीएम राधेश्याम बघेल के अनुसार इस दौरान किसी के साथ भी मारपीट नहीं की गई है।

 

Exit mobile version