बुदनी : जनपद पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, अध्यक्ष ने किया पद्भार ग्रहण

बुदनी जनपद पंचायत में आयोजित हुआ सम्मिलन, वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू ने दिलाई अध्यक्ष सहित सभी जनपद पंचायत सदस्यों को शपथ

बुदनी। जनपद पंचायत बुदनी का शनिवार को सम्मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित जनपद सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने पद्भार भी ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह बुदनी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जनपद पंचायत सदस्य व अध्यक्ष रहे रामनारायण साहू ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी निर्वाचित सदस्यों को मां नर्मदा एवं मां सरस्वती का स्मृति चिन्ह भी दिया गया। इसी तरह पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों को विदाई भी दी गई। विदाई स्वरूप सभी सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, नरेंद्र सिंह चौहान, विनय भार्गव, भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, मंडल अध्यक्ष वीर सिंह चौहान सहित बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, बुदनी तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद पंचायत बुदनी के सीईओ देवेश सराठे, प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी तुलसीराम मालवीय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version