Sehore News : नियमों को ताक पर रखकर चल रही हैं स्कूलों में बसें, जांच में सामने आई स्थिति

सीहोर जिला पुलिस ने की स्कूल बसों की चैकिंग, किसी भी बस में नहीं मिले सीसीटीवी कैमरे

सीहोर-रेहटी। सीहोर जिला मुख्यालय, रेहटी तहसील सहित नसरूल्लागंज, इछावर व अन्य शहरों में संचालित निजी स्कूलों में मनमर्जी का आलम है। यही कारण है कि नियमों को ताक पर रखकर जहां इन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, वहीं स्कूलों में लगी बसें भी नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही हैं। यह स्थिति सीहोर जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में सामने आई है। सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया ने स्कूल बसों एवं स्कूलों की जांच की तो पता चला है कि स्कूल बसों में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है। इसी तरह स्कूलों में भी पुलिस को कई तरह की खामियां नजर आई। रेहटी के स्कूलों में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के मार्गदर्शन में राजू मकोड़ ने स्कूल बसों एवं स्कूलों की जांच की तो यहां भी स्थितियां बेहद गंभीर नजर आई। किसी भी स्कूल बस में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले। स्कूलों में भी कई तरह की खामियां देखी गर्इं। पुलिस ने स्कूल संचालकों को नियमानुसार बसों के संचालन एवं स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कहा है।
पिछले दिनों भोपाल के एक निजी स्कूल की तीन साल की बच्ची के साथ बस में दुष्कर्म की घटना के बाद सभी जिलों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीहोर जिले में भी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों एवं इनमें चलने वाली बसों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले में थाना कोतवाली, नसरूल्लागंज, रेहटी, दोराहा सहित अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इसमें कई तरह की खामियां सामने आई हैं। पुलिस ने पहले बसों की जांच की तो पता चला है कि एक भी बस में सीसीटीव्ही कैमरे नहीं लगे हैं। कई बसों के तो पेपर भी अधूरे थे। पुलिस ने बस ड्राईवर, सहायक सहित स्कूल स्टॉफ का भी भौतिक सत्यापन किया। इसी तरह स्कूलों में भी पुलिस को कई कमियां दिखीं। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कहा गया है। जांच के बाद पुलिस ने कई स्कूलों पर चालानी कार्रवाई भी की है। इन पर जुर्माना भी लगाया गया है।
गुड टच-बेड टच की दी जानकारी-
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चली कार्रवाई में पुलिस ने स्कूल संचालकों, प्राचार्यों सहित स्कूल स्टॉफ को शासन द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार स्कूल एवं बसों के संचालन करने को कहा है। कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लू बर्ड स्कूल, आॅक्सफोर्ड स्कूल, सिद्धार्थ एक्सीलेंस स्कूल एवं सेंटेंनिज स्कूल की जांच की। इसी तरह थाना दोराहा अंतर्गत थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने रुकमणी देवी पब्लिक स्कूल, सूर्य नारायण पब्लिक स्कूल, ज्ञान वैली स्कूल सहित अन्य संस्थानों में जाकर स्कूलों के समस्त वाहनों सहित वाहनों चालकों के दस्तावेजों को चेक किया एवं स्कूल प्रबंधक को अपने-अपने स्कूल वाहनों में सुरक्षा के समस्त उपकरण लगाने हेतु समझाइश दी। नसरुल्लागंज क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी कंचन सिंह राजपूत ने चैकिंग प्वाइंट लगाकर स्कूल विद्यार्थियों का परिवहन करने वाले स्कूल वाहनों एवं वाहन चालकों के समस्त दस्तावेजों को चेक कर स्कूल बसों में बैठे विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी दी। साथ ही किसी अप्रिय घटना के अंदेशा होने की स्थिति पर घटना की जानकारी देने हेतु महत्वपूर्ण नंबरों को नोट कराया।

Exit mobile version