त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमा, अंतिम दिन झोंकी उम्मीदवारों के साथ दिग्गजों ने ताकत

अब सोशल मीडिया बनेगा प्रचार-प्रसार का माध्यम, सामाजिक समीकरणों पर होगा फोकस

सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा। इसके लिए 23 जून को शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम गया। पहले चरण के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने दिग्गज नेताओं के साथ अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सुबह से ही उम्मीदवार प्रचार के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में निकल गए और घर-घर जाकर संपर्क किया। अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्यों के लिए भाजपा सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी मैदान संभाले रखा। अब आज से इन उम्मीदवारों के लिए सोशल मीडिया प्रचार का माध्यम बनेगा। इस दौरान सामाजिक समीकरणों पर भी फोकस रहेगा।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सीहोर विकासखंड के तहत आने वाली 154 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच सहित जनपद पंचायत के 25 वार्डों एवं जिला पंचायत के वार्ड नंबर 1,2,3,4 और पांच के लिए भी मतदान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की भी तैयारियां अंतिम चरणों में है। सीहोर विकासखंड के 1 लाख 18 हजार 713 पुरूष एवं 1 लाख 10 हजार 535 महिला व 7 अन्य मतदाता ग्रामीण सरकार को चुनेंगे।
शाम पांच बजे तक चला प्रचार-
पहले चरण के लिए होने वाले मतदान 25 जून से 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार थम गया। इससे पहले जिला पंचायत सदस्यों के लिए भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जमकर प्रचार किया। वे अपने-अपने क्षेत्रों के गांव-गांव घूमे। उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों को भी अधिकृत किया था। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी अपने-अपने समर्थक प्रत्याशियों के लिए चुनावी मैदान संभाला और उनका प्रचार किया। सीहोर विधायक सुदेश राय जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर से प्रत्याशी गिरीश सोलंकी के समर्थन में लगातार चुनाव प्रचार करते रहे। उन्होंने जहां घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तो वहीं रोड शो करके भी लोगों से वोट देने की अपील की। इसी तरह वार्ड नंबर एक से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शशांक सक्सेना के लिए उनके पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता रमेश सक्सेना ने भी प्रचार-प्रसार किया। वे वार्ड नंबर एक के कई गांवों में पहुंचे और लोगों से मेल-मुलाकात की। इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने भी अपने समर्थित प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किया।
अब जातीय समीकरण साधेंगे प्रत्याशी-
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव पूरी तरह से स्थानीय स्तर के होते हैं, इसके लिए यहां पर जातीय समीकरण भी बेहद अहम हो जाते हैं। खासकर सरपंच-पंच के चुनावों में यह स्थिति बेहद खास रहती है। अब चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अंतिम दिन जहां सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर पहुंचने का प्रयास करेंगे तो वहीं जातीय समीकरण भी साधकर वे अपने लिए वोटों की जुगाड़ करेंगे।
इधर जिला व पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद-
सीहोर विकासखंड के पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम भी पूरी तरह मुस्तैद है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में तैयारियों में जुटी टीमों की चप्पे-चप्पे पर नजर है। पुलिस की टीम चुनाव शांति से संपन्न कराने के लिए हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। खासकर चुनाव से पहले बनने वाले माहौल को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेभर के पुलिस थानों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी तरह मुस्तैद रहें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
फैक्ट फाइल : जनपद पंचायत (विकासखंड) सीहोर
– ग्राम पंचायतें 154
– जनपद पंचायत वार्ड- 25
– जिला पंचायत वार्ड- 5
– पुरूष मतदाता- 1,18713
– महिला मतदाता 1,10,535
– अन्य मतदाता- 7
– कुल मतदान केंद्र- 411
– सामान्य मतदान केंद्र 286
– संवेदनशील मतदान केंद्र 108
– अति संवेदनशील मतदान केंद्र- 25

Exit mobile version