पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान ट्रेनों का रद्द होना धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात : पूर्व विधायक रमेश सक्सेना

सीहोर। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबेरेश्वर धाम में 16 से 22 फरवरी तक 7 शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम होने जा रहा है। वहीं करीब दो दर्जन ट्रेने इस अवधि के दौरान रद्द रहेंगी। इसको लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आखिर पंडित प्रदीप मिश्रा से क्या जलन है उन्होंने ऐसी क्या बात कर दी। कि उनके कार्यक्रमों में दखल देने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे पता चला है कि 22 ट्रेने उनकी कथा की अवधि के दौरान रद्द कर दी गई हैं, उसका कारण बताया गया है कि कुछ काम चल रहा है। यह काम कथा से पहले या फिर बाद में भी संपन्न किया जा सकता था। इन्हीं तारीखों में इन ट्रेनों को रदद करना कहां कि मानसिकता है। कौन सी मानसिकता लेकर सरकार काम कर रही है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लोगों को यह पता है कि पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम दो माह पहले घोषित हो चुका है। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात बताया । उन्होंने कहा कि यह हिन्दू धर्म के साथ कुठाराघात है। जनता की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। मैं समस्त जनता की ओर से मांग करता हूं कि जो ट्रेने रदद की गई हैं उन्हें फिर से चालू की जाए। इससे लाखों लोगों के आने जाने की परेशानी समाप्त हो सके। निश्चित तौर पर यह लग रहा है आयोजन का सरकारी लोग असफल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर इन्हें सदबुद्धि दें, इससे धार्मिक आयोजन का समर्थन करें ना कि विरोध करें।

Exit mobile version