सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केरियर मेले का आयोजन

आष्टा। सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केरियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य मार्गदर्शक के रुप में आष्टा एसडीएम आनंद सिंह राजावत रहे उन्होंने कहा कि रुचि के साथ कैरियर चयन करें सफलता निश्चित मिलेगी।
नगर के सीएमराइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में केरियर मेले का आयोजन किया गया कैरियर काउंसलर के रूप में अनिल भाई के अधिकारी आनंद सिंह राजावत डॉक्टर सुरुचि सिंह तथा कंप्यूटर एक्सपर्ट चंद्रपाल विश्वकर्मा थे केरियर काउंसलर कार्यक्रम के संचालक सम्राटढोके  द्वारा केरियर मेले की प्रसंगिकता  तथा आवश्यकता   का महत्व बताया उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर  जिस तरह टेक्नोलॉजी से भरा पूरा ऐसे समय में उचित जानकारी हासिल करके अच्छे कैरियर का निर्माण किया जा सकता है हमारे पास कई ऐसे संसाधन हैं जिनके माध्यम से हम अपनी रूचि और उससे संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करके जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं संस्था प्राचार्य मोहम्मदसितवत खान द्वारा भी अपने उद्बोधन में बच्चों को किस्से कहानियों के माध्यम से जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया संस्था में अध्ययनरत ऐसे छात्र छात्राओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर लगन और प्रयासों की आवश्यकता होती है उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले वर्ष 114 विद्यार्थियों ने लैपटॉप की राशि प्राप्त की तथा 5 छात्र ऐसे हैं जो स्टेट और नेशनल लेवल तक स्पोर्ट्स के माध्यम से विद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं वहीं कैरियर काउंसलर के रूप में मुख्य उद्बोधन एवं मार्गदर्शक अनुविभागीय  अधिकारी आनंद सिंह राजावत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन का उल्लेख करते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि कैसे उन्होंने सपने देखे और आगे चलकर या सिविल सर्विसेज के रूप में चयनित हुए उन्होंने बताया कि वह एक छोटे से क्षेत्र भिंड से निकले और और प्रारंभिक शिक्षा शासकीय विद्यालय में ही पूर्ण की है इसके पश्चात उन्होंने बताया कि दूसरे कुछ बड़े अधिकारी और लोगों को देखकर मन में विचार आया कि क्यों ना ऐसे किसी क्षेत्र में कैरियर बनाया जाए जहां समाज के लिए कुछ किया जा सकता है उन्होंने अपने सिविल सर्विसेज की तैयारी के दिनों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अपनी रुचि और लक्ष्य के बीच में संतुलन बनाना आवश्यक है कई बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ सकता है किंतु कार्य में निरंतरता तो हर चीज संभव हो सकती है अवसर पर अनेक 4 छात्रों द्वारा कैरियर से संबंधित प्रश्न किए गए जिनका राजावत द्वारा विस्तारपूर्वक एवं संतोषजनक उत्तर दिया गया एक अन्य का आंसर डॉक्टर सूची सिंह ने चिकित्सा क्षेत्र  से संबंधित विभिन्न कोर्स डिप्लोमा की जानकारी बच्चों को दी साथ ही साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय चाहे कैसा भी हो मेडिकल की फ्रेंड एक ऐसी फंडे जहां बेरोजगारी दर सबसे कम है अन्य काम चला के रूप में कंप्यूटर एक्सपर्ट सैंपल विश्वकर्मा द्वारा भी बच्चों को विस्तार पूर्वक कंप्यूटर क्षेत्र से संबंधित विभिन्न कोर्स की जानकारी दी गई उन्होंने स्पष्ट यदि किया कि कंप्यूटर में हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर में कितने बड़े परिवर्तन हो चुके हैं कि रोजगार मिलना बहुत आसान हो गया है अब छोटी-छोटी जगह पर भी अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकते हैं इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण काम चल के रूप में हादसे हुए सेवानिवृत्त सहायक संचालक सूची द्वारा भी बच्चों को कृषि संकाय से संबंधित विभिन्न कोर्स की जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि क्षेत्र निरंतर परिवर्तन होते रहते हैं और रोजगार की अपार संभावनाएं विकास खंड शिक्षा अधिकारी राकेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि जीवन को अनुशासित रूप से बनाया जा सकता है अपनी आदतों में कुछ परिवर्तन नहीं जिससे कि आपका लक्ष्य आपके लिए आसान लगने लगे कई बार कुछ ऐसी चीजें हमारे जीवन में घटित होती हैं जिसे मन में भटका उत्पन्न होता है पर यही भटका हुए अपने लक्ष्य से दूर करता है संस्था के शिक्षक मोनिका जैन द्वारा इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन दिया डॉक्टर अंजली वेद द्वारा शिक्षा और शिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में जानकारी दी इसी प्रकार प्रीति शर्मा द्वारा कर्मचारी चयन आयोग और बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोजगार की विस्तृत चर्चा की गौतम चौरसिया द्वारा वाणिज्यिक विषय से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई दीक्षा खंडेलवाल द्वारा अर्थशास्त्र विषय में संपूर्ण कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया इस अवसर पर संस्था के शिक्षक विष्णु प्रमाण अस्मा खानम सम्राट ओके विष्णु प्रसाद धाकड़ सत्येंद्र धार भाग पदमा प्रमाण आरती विश्वकर्मा पवन कुमार राय जितेंद्र मेवाड़ा अमिता सोनू जी सेन सुधीर सिंह अंकित साहू गौतम चौरसिया प्रीति शर्मा अंजू श्री दिनेश कुमार शर्मा नीता जैन मनोज बड़ोदिया निर्मल दास बैरागी जितेंद्र वर्मा दिनेश गिरवाल रामेश्वर धाम बढ़िया विजय हाटेकर राजेश मालवीय रविंद्र सिंह ठाकुर धीरज शर्मा डीएस मांडवा मुकुंद सिंह बड़ोदिया कमलेश वर्मा पीसी कश्मीर या एसके सिंह आर्य राहुल मालवी राजेश राठौड़ राजनीति महेश्वरी ज्ञान सिंह मेवाड़ा आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.