
सीहोर। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्यों ने पद की शपथ ली। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह
सदस्यों ने ली शपथ-
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह ने अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई सहित सभी सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। सभी सदस्यों द्वारा विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा तथा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिकरिनयम 1993 और उसके अंतर्गत बने नियमों में निहित उत्तर दायित्वों एवं कर्तव्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर तथा उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई सहित सभी सदस्यों ने जिले के नागरिकों से अपने घर, दुकान, संस्थान, कार्यालयों में तिरंगा लगाने की अपील की।