’‘मामा की चाय अपनों के साथ’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने जताया मतदाताओं का आभार’

’‘मामा की चाय अपनों के साथ’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने जताया मतदाताओं का आभार’

भोपाल। यह आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है। आपने नगर निकाय चुनाव में मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे खंडित नहीं होने दूंगा। सरकार की योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे। जनता को सुशासन और सुरक्षा देना हमारी ड्यूटी है। आपकी जिंदगी बदलना हमारी और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 12 नंबर स्थित मां गणगौर मंदिर के समीप आयोजित ‘मामा की चाय अपनों के साथ’ कार्यक्रम में मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कही।
पात्र व्यक्ति को 100 प्रतिशत मिलेगा योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आपने चुनाव से पहले मल्टी में पेयजल की व्यवस्था की मांग की थी। उसकी व्यवस्था अति शीघ्र करने के मैं निर्देश दे रहा हूं। जिन गरीबों को राशन नहीं मिल रहा हैं, उनके नाम सूची में जोड़े जाएंगे और उन्हें भी राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से जिस जमीन पर गरीब झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें उसका पट्टा देकर भूखंड का मालिक बनाया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को दस हजार रुपए की राशि बिना ब्याज के दी जाएगी, ताकि ये अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को स्ट्रीट वेंडर्स की सूची तैयार करने तथा बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए। साथ ही पेयजल व्यवस्था सुधारने और मल्टी की मरम्मत करने के निर्देश निगम कमिश्नर को दिए।
नेता चुनाव के समय आते हैं और भूल जाते हैं, लेकिन मैं फिर से आया हूं-
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्थानीय रहवासियों का आभार जताया और नवनिर्वाचित महापौर तथा पार्षदों को शुभकामनाएं दी। मंच पर लगे कूलर को बंद करवाते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जब जनता बिना कूलर के बैठी है तो सीएम भी बिना कूलर के बोलेगा। साथ ही कहा कि नेता चुनाव के समय आते हैं भाषण देते हैं और चुनाव के बाद भूल जाते हैं। लेकिन मैं फिर यहां आया हूं।
जनता को सुशासन और सुरक्षा देना हमारी ड्यूटी है
मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्थानीय रहवासियों ने कई समस्याएं बताई। इलाके में गुंडे बदमाशों की समस्या पर सीएम सख्त नजर आए और उन्होंने मंच से ही पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि इलाके में परमानेंट चौकी बनाई जाए। वहीं, इलाके में अवैध शराब को लेकर सीएम शिवराज ने पुलिस से कहा कि, डंडा लेकर निकलो और सब को सही कर दो। उन्होंने कहा कि अवैध शराब वालों पर डंडा चलाओ और उनका धंधा खत्म कर दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संदेश सिर्फ भोपाल के लिए नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए है। जो भी गुंडे-बदमाश हैं, सब को उठाओ, प्रकरण बनाओ और सही जगह पहुंचाओ। अवैध धंधों को लेकर सर्चिंग करो और उन्हें नष्ट कर दो। जनता को सुशासन और सुरक्षा देना हमारी ड्यूटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 1 हफ्ते बाद रिपोर्ट मांगूगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, सीमा सिंह जादौन, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक धू्रव नारायण सिंह, जिला महामंत्री पार्षद रविंद्र यति, हिरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विकास विरानी, अशोक सैनी, सुरजीत सिंह चौहान, राजो मालवीय, शैतान सिंह, सुनील पांडे, राजेंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे, पार्षद बाबूलाल यादव, स्नेहलता भगवत रघुवंशी, सुषमा बबीसा, पूजा शर्मा, अरविंद वर्मा, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह राजपूत, अभिषेक पुरोहित सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version