मुख्यमंत्री ने की वर्चुअली समीक्षा, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर बाढ़ प्रभावितों दौरे के बीच से जुड़े आनलाइन

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में बनी बाढ़ की स्थिति के बीच नर्मदापुरम से वर्चुअली समीक्षा की एवं अधिकारियों से आनलाइन चर्चा कर स्थिति जानीं। इस दौरान सीहोर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बीच वर्चुअली जुड़कर स्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है। सभी प्रभावितों को राहत शिविरों में पहुंचाकर उनकी वहां पर सभी व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। साथ ही नर्मदा क्षेत्र के आसपास के लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण जो परिस्थितियां निर्मित हो गई थीं, उन्हें बेहतर प्रबंधन के आधार पर नियंत्रित कर लिया गया है। जनता की जिंदगी की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें सजग हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 19 से 23 अगस्त के मध्य भी अधिक वर्षा की संभावना है। मुख्यमंत्री ने विदिशा, सीहोर, बालाघाट, नर्मदापुरम, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, नरसिंहपुर के अधिकारियों से वर्चुअली उनके जिले की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने नर्मदा के बढ़ रहे जलस्तर से प्रभावित होने वाले गांवो में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ग्राम सोमलबाड़ा के सभी ग्रामवासियों को शाहगंज में बनाए गए राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि भविष्य में होने वाली हानि से बचा जा सके। सोमलबाड़ा के साथ ही सभी जलभराव होने वाले क्षेत्रों के निवासियों को शिफ्ट किया जा रहा है।

Exit mobile version