
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विकासखंड की ग्राम पंचायत तालपुरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं सामग्री का प्रतीक स्वरूप वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना का भी शुभारंभ किया। उन्होंने मंच से ही आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों का निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही स्वयं आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर आमजनों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ही लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए विशेष शिविर आयोजित करें। कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान