आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 जुलाई को सीहोर जिले के आष्टा में रहेंगे। इस दौरान वे वहां पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल होंगे एवं उपस्थित महिलाओें को संबोधित करेंगे। सीएम के दौरे से पूर्व कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर बैठक आयोजित कर अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली और रोड-शो, प्रदर्शनी के साथ ही पार्किंग, पेयजल, आगमन, निर्गम, बैरिकेंटिंग, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम आनन्द सिंह राजावत तथा जनपद सीईओ ?अमित व्यास सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर स्थानीय शहीद भगत सिंह कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर पहुचेंगे। वहां से रथ में सवार होकर रोड शो करेंगे। उसके बाद सभा स्थल पहुंचकर लाडली बहना योजना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत सीईओ के साथ स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की उन्हें एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियोें के साथ पांडाल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री रोड शो के पश्चात कुछ समय के लिए विश्राम स्थल पर रुकेंगे। कलेक्टर ने विश्राम स्थल एवं हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां लगे भाजपा के झंडे हटवाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि नगर के अन्य हिस्सों में इन्हें लगवा सकते हैं। शहीद भगत सिंह कॉलेज परिसर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उसके पश्चात जहां पर ट्राई साइकिल वितरण होना है उक्त स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां-जहां कमियां नजर आई उनको दुरस्त करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों को उनके ही कर्मचारियों के साथ व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए तैयार हुए रथ को भी देखा, साथ ही कन्नौद रोड पर बने स्वागत मंचों का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 जुलाई को दोपहर 12.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 1 बजे आष्टा पहुंचेंगे। यहां वे आष्टा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान शाम 4.10 बजे आष्टा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।