
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूल्हों पर फूलों की वर्षा की और बेटियों का कन्यादान किया। वे बुदनी विधानसभा के पिपलानी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा से आदिवासी वर्ग की चिंता की है और आगे भी करती रहेगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में करीब 410 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसमें 100 कोरकू समाज, 300 गौंड समाज सहित अन्य जोड़ें शामिल रहे।
बेटियों को दिए गए उपहार-
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बेटियों को उपहार भी दिए गए। इस दौरान उन्हें 11-11 हजार रुपए चैक दिए गए तो वहीं 37 हजार रुपए का गृहस्थी का सामान दिया गया। 6 हजार रुपए की राशि शादी के खर्च के लिए दी गई। इस दौरान वर-वधु पक्ष के लोगों को भोजन भी कराया गया।