मिट्टी के गणेश मूर्ति निर्माण में बच्चों में दिखा उत्साह
सेकड़ों की संख्या में किया श्रीगणेश की मूर्ति का निर्माण
Sumit Sharma
सीहोर। प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं केमिकलयुक्त कलर से बनी मुर्तियों का तालाबों, नदियों में विसर्जन करने से जलीय जीव जन्तु के साथ ही पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए रॉयल यूथ सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक अनुकरणीय पहल चलाई जा रही है, जिसके तहत् सोसायटी के सदस्य स्वयं ही मिट्टी उपलब्ध कराकर मिट्टी के श्रीगणेश बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। रविवार को स्थानीय स्टार पब्लिक विद्यालय परिसर में सोसायटी द्वारा सैकड़ों बच्चों को मिट्टी के गणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया और मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का अपने हाथों से निर्माण कर अपने-अपने घर स्थापित करने हेतु ले गए। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, कमलेश कटारे, प्रदीप चौहान, जुगल पटेल, शैलेश तिवारी, आशीष गुप्ता, राजेन्द्र नागर, अनिल शास्त्री, पं.अशोक पारासर के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रॉयल यूथ सोशल वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने स्टार पब्लिक विद्यालय के संचालक अजय राठौर एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह के युवा वर्ग पर्यावरण बचाव हेतु पौधरोपण व उनकी देखभाल कर जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। उसी तरह पर्यावरण एवं जीवजंतु के लिए हानिकारक केमिकल एवं प्लास्टर आफ पेरिस से बनी सामग्रियों का उपयोग ना करते हुए हमारे देश की मिट्टी के गणेश व अन्य मुर्तियों का निर्माण देश की मिट्टी से करें और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया गया। सोसायटी के आशीष पारासर एवं राज्यपाल सिंह ने बताया कि मिट्टी के गणेश मूर्ति निर्माण में जिन बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।