नगर परिषद रेहटी का नवाचार, घर-घर से गोबर उठाकर अब बन रहा है गो-कास्ट

अंतिम संस्कार केे लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगी गो-कास्ट

रेहटी। नगर परिषद रेहटी द्वारा लगातार कई क्षेत्रों में नवाचार किया जा रहा है। दरअसल रेहटी कोे स्मार्टसिटी बनाने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी मेें नगर परिषद रेहटी के सीएमओे वैभव देशमुख कई नवाचारों को मूर्तरूप दे रहे हैैं। अब उन्होंने रेहटी की सड़कों, चौैराहोें पर बैठने वाले आवारा मवेशियों के साथ ही घर-घर से गोबर एकत्रित करवाकर गोबर से गो कास्ट बनाने की शुरूआत करवाई है, ताकि ये गो-कास्ट रेहटी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों के काम में आ सके। इसके लिए टंचिंग ग्राउंड पर गो-कास्ट बनानेे वाली मशीन लगाई गई है, जोे प्रतिदिन के गोबर को एकत्रित करके गोे कास्ट बना रही है।
रेहटी में आवारा मवेशियोें की समस्या वर्षों से है। सड़कों के अलावा बजरंग चौैक पर इन आवारा पशुओं का जमघट हमेशा लगा रहता है। आवारा पशुओं को लेकर कई बार कवायद की गई, लेकिन यह कवायद मूर्तरूप नहीं ले सकी। आवारा पशुओं के सड़कों एवं बजरंग चौक पर बैठने के कारण यहां पर गोबर भी खूब पड़ा रहता था, लेकिन अब गोबर की समस्या से तोे निजात मिल जाएगी, क्योंकि येे आवारा पशुओं के गोबर के अलावा घर-घर से गोबर एकत्रित करके अब गो कास्ट तैयार की जाएगी। हालांकि नगर परिषद प्लान बना रही हैै कि आवारा पशुओें की समस्या भी रेहटी नगर से समाप्त होे।
घर-घर से उठ रहा है गोबर-
नगर परिषद रेहटी द्वारा कचरा गाड़ी के साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली भी चलाई जा रही है। कचरा गाड़ी में तोे घर का अन्य कचरा एकत्रित किया जा रहा हैै, लेकिन ट्रैक्टर-ट्राली में घरों से गोबर उठवाई जा रही है। इस गोबर के अलावा सड़कों एवं चौैराहों से भी आवारा पशुओें की गोबर एकत्रित करवाकर इससे गो-कास्ट बनवाया जा रहा है।
इनका कहना है-
अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोेगोें को सस्ती दरों पर गो-कास्ट की लकड़ी उपलब्ध होे सके, इसकेे लिए नगर परिषद द्वारा यह पहल की गई है। घर-घर से गोबर एकत्रित करवा रहे हैैं एवं सड़कोें एवं चौराहों की गोबर को भी एकत्रित करके इससे गो-कास्ट बनवा रहे हैं।
– वैैभव देशमुख, सीएमओे, नगर परिषद रेहटी, जिला सीहोर