
भोपाल। मध्यप्रदेश् सहित देश के 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में दो दिन से बारिश हो रही है। यह सिस्टम पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी सक्रिय है। शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। नर्मदापुरम में तवा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 9 बजे जलस्तर 1163 फीट पर पहुंच गया।
ऐसे बदल रहा मौसम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया बनने से पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं। यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इस वजह से पश्चिमी हिस्से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
यहां इतनी बारिश
शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खजुराहो में 62.4, सिवनी में 38, उमरिया में 37, जबलपुर में 31, पचमढ़ी में 30, सागर में 23, मलाजखंड में 17, भोपाल में 16.7, बैतूल में 14, नरसिंहपुर में 13, रायसेन में आठ, सीधी में छह, मंडला में पांच, नौगांव में चार, नर्मदापुरम में तीन, दमोह में एक मिलीमीटर बारिश हुई। उज्जैन में बूंदाबांदी हुई।