
सीहोर। जिले के सभी पात्र नागरिकों एवं युवाओं से कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने की कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने अपील की है। उन्होंने कहा कि सीहोर जिले को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज आवश्य लगवाएं, ताकि कोरोना से सुरक्षा प्राप्त हो सकें। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों एवं युवाओं को 30 सितंबर 2022 तक प्रिकॉशन डोज लगाने की अपील की है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवकों, समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जिले के पात्र नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगवाए जाने के लिए प्रेरित करें। इस कार्य के लिए समाज सेवकों, जागरूक नागरिकों की भागीदारी से अधिक से अधिक व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगवाए जा सकते हैं। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद 6 माह की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हैं।