कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोनाली को यूपीएससी में चयन होने पर दी बधाई, किया सम्मानित

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोनाली को यूपीएससी में चयन होने पर दी बधाई, किया सम्मानित

सीहोर। सीहोर जिले की बेटी सोनाली सिंह परमार का संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन के लिए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने बधाई एवं शुभकामानाएं दी। श्री ठाकुर ने सोनाली को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी चयन सूची में सोनाली ने 187 रैंक हासिल की है। सोनाली का प्रथम प्रयास में ही चयन हो गया है। सोनाली परमार सीहोर जिले की इछावर तहसील की निवासी हैं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि यह सदैव ध्यान में रहना चाहिए कि लोक सेवा सर्वोपरि है। विशेष रूप से उन लोगों के काम व्यक्तिगत रूचि लेते हुए करना चाहिए जो वास्तव में परेशान हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई छात्र या परीक्षार्थी पढ़ाई अथवा परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन की जरूरत हो तो उसका अवश्य मार्गदर्शन करें।

Exit mobile version