आइए आंगनबाड़ी… बच्चों को तिलक लगाया, माला पहनाकर किया स्वागत

- जिले की सभी आंगनबाड़ियों में आइए आंगनबाड़ी थीम पर हुए कार्यक्रम

सीहोेर। जिले की सभी आंगनबाड़ियों में चलो आंगनबाड़ी थीम पर कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं उनकी सहायिकाओें ने बच्चोें के स्वागत-सत्कार केे लिए विशेष तैैयारियां कीं। बच्चों के स्वागत के लिए उनका तिलक किया गया। इस दौरान बच्चोें को पढ़ाया गया और उन्हें नाश्ता भी कराया गया। इससे पहले आंगनबाड़ियों में विधिवत पूजा-अर्चना हुई। बुधनी विकासखंड के ग्राम जहानपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर लखनलाल थापक द्वारा मां सरस्वती की पूजा की गई एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी विनोद दीवान भी मुुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत हितग्राहियों की सुरक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित किया गया था। राज्य शासन ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर आंगनबाड़ी केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में जिले की आंगनबाड़ियों पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों के साथ आइए आंगनबाड़ी थीम पर समारोहपूर्वक प्रारंभ किया गया। आंगनबाड़ियों में बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया एवं आंगनबाड़ियों के द्वार पर सुंदर-सुंदर स्वागत रंगोलियां भी बनाई गई। आइए आंगनबाड़ी कार्यक्रम में समुदाय के सहयोग से स्थानीय खाद्य विविधता आधारित विशेष भोजन तैयार कर जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को भोजन परोसा गया। आंगनबाड़ी केन्द्र प्रारंभ होने के बाद प्रतिदिन पूर्व की भांति नियत समय-सारणी अनुसार उनका संचालन किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण काल में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को रेडी टू ईट सामग्री का वितरण स्थगित रखा जाएगा। बच्चों को नाश्ता और गर्म पका हुआ खाना प्रदाय किया जाएगा। कोरोना काल की अवधि में हितग्राहियों को वैकल्पिक पूरक पोषण आहार निरंतर उपलब्ध कराया गया।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा-
आंगनबाड़ी केन्द्रों में 65 वर्ष से अधिक आयु और बीमारी वाले व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। गर्भवती महिलाओं और दस वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए गतिविधियों की प्राथमिकता के आधार पर कोविड से बचाव की सावधानियों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। आंगनबाड़ी के अंदर और बाहर तथा आसपास की स्वच्छता एवं कोविड संक्रमण से बचाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी आदि सुरक्षा उपायों का पालन भी करना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version