जिला स्तरीय युवा महापंचायत के लिए समिति गठित, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को बनाया अध्यक्ष

सीहोर। जिला स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन 18 जुलाई को 2022 शासकीय कन्या महाविद्यालय में किया जाएगा। युवा महापंचायत के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर को बनाया गया है। जिला स्तरीय युवा महापंचायत के लिए बनाई गई समिति में एसपी मयंक अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद इलियाजर, जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश बकोरिया, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक पारूल उपाध्याय एवं नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर को शामिल किया गया है।

Exit mobile version