भाजपा की कथनी और करनी में अंतर, कांग्रेस करके दिखाती है: विक्रम मस्ताल शर्मा

बुधनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ग्रामीण क्षेत्रोें का दौरा

बुधनी। भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। वे कहते कुछ और हैं और करते कुछ भी नहीं हैं। वे सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन पीसीसी चीफ एवं प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जो भी वादा करते हैं उसे शत-प्रतिशत करके दिखाते हैं। 2018 में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था और उसकी शुरूआत भी की थी। हजारों किसानों के कर्जमाफ हुए, लेकिन दल-बदलुओं के कारण सरकार चली गई। इस बार भी कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र में किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल माफी सहित कई वायदे किए हैं और सरकार आते ही इन वायदों को पूरा भी किया जाएगा। ये बातें बुधनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कही है। वे बुधनी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर थे। उन्होंने गुरूवार को अपने दौरे की शुरूआत मां बिजासन धाम सलकनपुर से की। इससे पहले वे घर से पूजा-पाठ करके निकले। इसके बाद मकोड़िया, नीमखेड़ी, मोगरा, पांगरा, फुलाड़ा, आंवलीघाट, गांजीत, मुर्राह, धनकोट, पानगुराड़िया, पथोड़ा, चारूआ, माथनी, दीपाखेड़ा, सतार, ओंडिया सहित कई अन्य गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा की तो कई समस्याएं भी सामने आईं। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सरकार इतनी योजनाओें का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन लोगों को योजनाओें का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि आज जहां सरकार योजनाओं कोे बताकर लोगों से वोट मांग रही है उन योजनाओं का लाभ ही लोगों को नहीं मिल पा रहा है। वृद्धावस्था पेंशन दो-दो माह तक नहीं मिल रही है।  किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद, बिजली उपलब्ध नहीं होे पा रही है। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Exit mobile version