सीहोर के कांग्रेस प्रत्याशियों ने की दिग्विजय सिंह से मुलाकात

सीहोर के कांग्रेस प्रत्याशियों ने की दिग्विजय सिंह से मुलाकात

सीहोर। चुनाव परिणाम से एक दिन पहले सीहोर के 34 वार्डों के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रमेश सक्सेना एवं जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से उनके श्यामला हिल्स स्थित बंगले पर मुलाकात की। इस दौरान चुनाव परिणाम एवं उसके बाद की स्थितियों पर भी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर ने बताया कि सीहोर के 34 वार्डों में से ज्यादातर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। इसी तरह सीहोर जिले में अधिकांशत: जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजय हुए हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सभी कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के जीतने वाले पार्षद एकजुटता से रहे तथा जिला कांग्रेस के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी एकजुटता दिखाएं एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का बने, इसके लिए प्रयास करें। सीहोर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भी कांग्रेस का हो, इसके लिए पूरी ताकत लगाएं। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो मुझे तत्काल सुचित करें, मैं तुरंत सीहोर पहुंचकर कलेक्टर से चर्चा कर समस्या का निदान करूंगा।
बागी नेताओं की हुई शिकायत-
दिग्विजय सिंह के बंगले पर मुलाकात के दौरान सीहोर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले कांग्रेस के बागी नेताओं की भी शिकायत हुई। जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष तथा कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र खंगराले ने उनके वार्ड में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं उनके साथी जो जिला कांग्रेस के महामंत्री भी हैं उनकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर चुनाव प्रचार किया एवं कांग्रेस के पीठ में खंजर घोपने का कार्य किया। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर को निर्देश दिए हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, हरीश राठौर, राजेन्द्र ठाकुर, सुरेश साबू, ब्रजेश पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष विवेक राठौर, राजीव गुजराती, निशांत वर्मा, रामू चौधरी, प्रीतम दयाल चौरसिया, मुकेश ठाकुर, अवधेश राठौर, श्याम सोनकर, धरम प्रकाश आर्य, आशीष गेहलोत, पन्नालाल खंगराले, मांगीलाल टिमरई, कमल सूर्यवंशी, तुलसी राठौर, आरती नरेन्द्र खंगराले, ममता त्रिपाठी, सविता राठौर सहित वार्ड के सभी कांग्रेस प्रत्याशी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version