
बुदनी। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी चुनावी जमावट को लेकर सक्रिय है। इसके लिए जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार दौरे, सभाएं कर रहे हैं तो वहीं जमीनी स्तर पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काम सौंपे गए हैं। चुनावी साल में कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद नारी सम्मान योजना का वचन दिया है। इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को 1500 रूपए नकद दिए जाएंगे। कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना की घोषणा उस समय की है, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू कर चुके हैं। अब कांग्रेस ने बुदनी में भी नारी सम्मान योजना का काम शुरू किया है। इसके तहत बुदनी के वार्ड नंबर 15 जमुनिया जगह पर महिलाओं के फार्म भरवाए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश सिंह राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र यादव, ओपी मालवीय, नारी सम्मान योजना प्रभारी आमिर पटेल, भूपेंद्र निमोदा, हरीश मालवीय, हरीश मीणा, अशोक यादव, संतोष यादव, तिलोकचंद भदोरिया, लकी दुबे व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।