कांग्रेस पार्टी की जिला समन्वयक समिति की बैठक सम्पन्न

सीहोर।  जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.बलबीर तोमर की अध्यक्षता में सीहोर जिला समन्वयक समिति की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय होटल रेडिएंट, चौपाल सागर पर आयोजित की गई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जिला प्रभारी साजिद अली, सह प्रभारी प्रवीण सक्सेना, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल एवं समन्वय समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में मण्डलम् सेक्टर, एक बूथ पांच यूथ एवं एआईसीसी के नए कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर समन्वयक सदस्यगणों में प्रमुख रूप से नईम नवाब, राजाराम बड़े भाई, राजेश यादव भूरा, जफर लाला, राजीव गुजराती, के.के. रिछारिया, गणेश तिवारी, संतोष गौर, गुलाब भाई, रघुवीर सिंह दांगी, सुमित नर्रे, देवेंद्र ठाकुर, नरेंद्र खंगराले, रेहान नवाज, अशरफ, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर, राजकुमार राठौर आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version