संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेसजन, बोले शीघ्र ही किया जाए मांगों पर अमल, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

सीहोर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को हक की लड़ाई लड़ते हुए 17 दिन बीत चुके, लेकिन अभी तक शासन इनकी अनसुनी कर रहा है। इनकी जायज मांगों के समर्थन में अनेकों संगठन आगे आए हैं। शनिवार को जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा नेतृत्व में कांगे्रसजन धरनास्थल पहुंचे एवं आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए पंकज शर्मा ने कहा कि हम इन स्वास्थ्य कर्मचारियों की हक की लड़ाई के लिए कर संघर्ष में इनके साथ खडेÞ हैं तथा हम मध्यप्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री से यह निवेदन करते हैं कि अविलंब इन कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करें, जिससे कि यह वापस अपने कार्य स्थल पर लौट कर जनता की सेवा कर सके। यह शासकीय कर्मचारी तो हैं ही साथ ही जनता के हर दु:ख दर्द में सीधे जनता से जुड़े हुए हैं, इसलिए इनकी हड़ताल से जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच इन कर्मचारियों की महत्ता और भी बड़ जाती है, क्योंकि इन्होंने कोरोना की दोनों लहरों में पूर्ण कर्मठता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई थी, जिससे देश व प्रदेश को कोरोना संक्रमण से निपटने में काफी मदद मिली थी। पंकज शर्मा ने चेतावनी देते कहा कि यदि अविलंब शासन इन कर्मचारियों की मांगें पूर्ण नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी इनके समर्थन में बड़ा जन आंदोलन एवं जनजागरण अभियान चलाकर सरकार की नाकामियों को ऊजागर करेगी एवं इस आंदोलन की संपूर्ण जवाबदारी शासन/प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष अंबर मालवीय द्वारा एक मांग पत्र भी कांग्रेसजनों को सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद सतीश दरोठिया, अरूण मालवीय, राजेश रैकवाल, प्रशांत भेरवे, डॉ.नईम खान, सोहेल खान, भरत सिंह, जीशान खान, उजेर बहादुर, तस्कीन बहादुर, लोकेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।