
सीहोर। पिछले दो वर्षों से जलगांव महाराष्ट्र के रहने वाले एडवोकेट मुकेश कुरील संविधान जागरुकता सायकल यात्रा लेकर जलगांव से निकले और शुक्रवार को सीहोर पहुंचे। इस मौके पर उनका स्वागत किया किया। श्री करील 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस के मौके पर अपनी यात्रा का समापन राष्ट्रपति से भेंट करके करेंगे। सीहोर आगमन पर उनका स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पंकज शर्मा, कमलेश दोहरे, शुभम कचनेरिया, कृपाल वर्मा, हेमंत भारती, प्रकाश अहिरवार एवं अन्य साथीगण मौजूद रहे।