
रेहटी। नगर परिषद रेहटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदों ने मां बिजासन से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं रेहटी नगरवासियों सहित क्षेत्रवासियों की बेहतरी की कामना की। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय से भी मुलाकात की एवं उनको माला पहनाकर गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन
रेहटी नगर परिषद में हाल ही में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसमें राजेंद्र पटेल नगर परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, तो वहीं वार्ड नंबर 14 की पार्षद अर्चना राजीव शर्मा को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन के बाद अध्यक्ष ने नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक की एवं उनकी समस्याएं सुनीं तो वहीं आगे की कार्ययोजनाओं को लेकर भी चर्चा की। अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने मां बिजासन के दर्शन कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, सलकनपुर मंदिर समिति एवं जनपद पंचायत बुदनी के सदस्य अरविंद दुबे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, पार्षदों में कुसुम शिवनंदन ठाकुर, कैलाश भिलाला, ओमप्रकाश चतुर्वेदी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
व्यापारियों ने किया स्वागत-
शपथ ग्रहण समारोह में आ सकते हैं सीएम-
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष शुभ मुहूर्त में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी समय लिया जा रहा है। इसके अलावा सांसद रमाकांत भार्गव से भी समय मांगा गया है। उम्मीदें की जा रही हैं कि मुख्यमंत्री एवं सांसद से समय मिलते ही शपथ ग्रहण समारोह की तिथि भी तय हो जाएगी। फिलहाल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने कामकाज शुरू कर दिया है।