रेहटी में दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

रेहटी। नगर में शरद पूर्णिमा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज ने भी शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया। इस दौरान सामाजिकजनों द्वारा गुरु टेकचंदजी महाराज की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुवात नगर के बागवान गार्डन से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। इस दौरान नगरवासियों द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत एवं पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा का समापन बागवान गार्डन पर ही हुआ। इसके बाद गुरु टेकचंदजी महाराज की आरती हुई एवं प्रसादी का वितरण किया गया। शोभायात्रा में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज के सामाजिक बंधु भी उपस्थित रहे।
मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान-
कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इसमें बालक-बालिकाओं ने भाग लिया एवं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में इनका भी सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल सहित समस्त नगर परिषद का सम्मान भी किया गया। समाज के वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार तरुण संघ के अध्यक्ष धीरज माहेश्वरी द्वारा किया गया।