जर्मनी से आए प्रतिनिधियों ने भाऊखेड़ी में मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क का भ्रमण किया

- जर्मनी के प्रतिनिधियों ने आजीविका एकीकृत पार्क की गतिविधियों को देखा

सीहोर। जर्मनी से आए प्रतिनिधि मार्टिन होप्पे, मार्क नोल्टिंग, मनरेगा परिषद भोपाल के अधिकारी तथा जीआईजेड के प्रतिनिधियों ने भाऊखेड़ी में मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आजीविका एकीकृत पार्क में संचालित की जा रही सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। भ्रमण के पश्चात उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की तथा महिलाओं द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
गवर्नमेंट आॅफ जर्मनी के सदस्यों ने मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क भाऊखेड़ी में गौशाला संचालन, गोकाष्ट, गोबर से बनने वाले उत्पादों, मछली पालन, थाई अमरूद उद्यान तथा मंडप विधि से सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियों को देखा। स्वसहायता समूह की सदस्य मनीषा मालवीय ने उन्हें पार्क में की जा रही सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती मनीषा ने बताया कि पार्क में लगाई गई सब्जियों तथा फलों के लिए जैविक खाद का ही उपयोग किया जाता है। जर्मनी के प्रतिनिधियों ने पार्क में स्थापित निर्मल नीर कूप से ड्रिप इरीगेशन के माध्यम किए जा रहे सिंचाई कार्य और मंडप विधि से बेलदार एवं पत्तेदार सब्जियों के उत्पादन के कार्यों को देखा तथा महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान जीआईजेड के प्रतिनिधि डॉ. तपन गोपे, सुसान्ने मिल्कर, पंकज इक्का, मनरेगा परिषद भोपाल से संयुक्त आयुक्त एमएल त्यागी, इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा, एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश बरफा, मनरेगा के परियोजना अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version