एक हजार से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

सीहोर। जयश्री गायत्री फ्रूर्ट्स लिमिटेड के एमडी राजेन्द्र मोदी सहित अन्य लोगों ने शहर के जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड और स्थित मातृ शिशु केन्द्र में पहुंचकर यहां पर मौजूद महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को गर्म कंबलों का वितरण किया। गुरुवार को बड़ी संख्या में जय श्री गायत्री फू्रर्ट्स लिमिटेड का स्टाफ भी शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जयश्री गायत्री फ्रूर्ट्स लिमिटेड के प्रबंधक डीसी बघेल ने बताया हमारे एमडी श्री मोदी के द्वारा पिछले दिनों भी जिला अस्पताल में हर वार्ड में सर्द मौसम की शुरूआत भी सभी को उनके नाप अनुसार एक एक कर गर्म व ऊनी कपड़े वितरित किए गए थे। श्री मोदी द्वारा करीब बीस सालों से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गरम कपड़ों का वितरण किया जाता है। गुरुवार को भी जयश्री गायत्री फ्रूर्ट्स लिमिटेड के एमडी श्री मोदी के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से चमक उठे। उन्होंने श्री मोदी के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। जयश्री गायत्री फ्रूर्ट्स लिमिटेड के प्रबंधक श्री बघेल ने बताया कि गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान करीब एक हजार से अधिक महिलाओं और बच्चों को गरम कंबल का वितरण किया गया।

Exit mobile version