जिला रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ सोमवार को

सीहोर। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर जिला रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ सोमवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रवीण सिंह होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि देशभर में पूर्ण रोजगार युक्त व्यवस्था एवं शून्य गरीबी रेखा के लक्ष्य को लेकर स्वावलंबी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मध्यभारत प्रांत के सभी जिलों में रोजगार सृजन केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर सोमवार को दोपहर 3 बजे जिला रोजगार सृजन केंद्र (तहसील कार्यालय के सामने) का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम को संघ के सर कार्रवाह दत्तात्रेय होसबाले डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रवीण सिंह, विशेष अतिथि कार्तिकेयन जयपाल सीनियर वाईस प्रेसीडेंट दीपक फास्टनर्स लिमिटेड एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वीआईटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. यूके मुदाली द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील आयोजन समिति द्वारा की गई है।