जिला हज कमेटी ने आयोजित किया टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर

- हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को दिया प्रशिक्षण, लगाए गए टीके

आष्टा। सीहोर जिला हज कमेटी की ओर से आष्टा के किले पर स्थित जामा मस्जिद में इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले सीहोर जिले के 205 हज यात्रियों का टीकाकरण एवं उनके लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष पार्षद डॉ सलीम ने बताया कि सीहोर जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 205 हज यात्रियों के टीकाकरण एवं उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए एक शिविर का आयोजन किला स्थित जामा मस्जिद में किया गया। यहां पर भोपाल संभाग के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने उपस्थित हुए सभी हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया। वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टर असलम के नेतृत्व में टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले अधिकांश उपस्थित यात्रियों को लगने वाले विभिन्न टीके लगाए गए। पार्षद डॉक्टर सलीम ने बताया कि शिविर में हज यात्रा पर जाने वाले अधिकांश यात्री इस टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए तथा इनके लिए भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी जिला हज कमेटी की ओर से की गई। उक्त शिविर में समाज की ओर से जिन बंधुओं ने सहयोग प्रदान किया उनका जिला हज कमेटी की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version