सीहोर। शहर में लाडली बहना योजना के लिए वार्डों में शिविर लगाए हैं। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के फार्म जमा करने की व्यवस्थ्या की गई है। नगर पालिका के द्वारा शहर में एक दर्जन से अधिक कैंप लगाए है। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर के कोली धर्मशाला में पहुंचकर अपने पार्षदों के साथ लाडली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्री राठौर ने खुद महिलाओं के पंजीयन फॉर्म भरे।
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तहत शहर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पात्र महिलाएं पहुंचकर अपना पंजीयन फॉर्म भर रही हैं। नगर पालिका के अधिकारी भी लगातार इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। मंगलवार को नपाध्यक्ष श्री राठौर ने स्वयं शहर के वार्डो में लगे शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक योजना के लिए पंजीयन किए जाएंगे। मई माह में आवेदनों की जांच होगी। 10 जून से सभी पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1 हजार राशि जमा की जाएगी। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक योजना का लाभ लें।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाता में प्रदान करने के लिए महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है। इस हेतु नगरपालिका शिविर लगाकर गत 25 मार्च से महिलाओं के आवेदन फार्म भरवाने की शुरूआत की गई। अब इसका दूसरा चरण चल रहा है। नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों वीसी के माध्यम से चर्चा की थी, नगर पालिका द्वारा शहर के अनेक स्थानों पर फार्म पंजीयन कराए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह छह हजार से अधिक महिलाओं के फार्म जमा हो चुके है।