लक्ष्य बनाकर करें अध्ययन कार्य : रायसिंह मेवाड़ा

- मॉडल स्कूल में संपन्न हुआ कॅरियर मार्गदर्शन मेला

आष्टा। आनंद उत्सव के अवसर पर मुगली रोड़ स्थित मॉडल स्कूल में कॅरियर मार्गदर्शन मेला विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद शाला परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मनुष्य की जिंदगी में शिक्षा बहुत आवश्यक है, जैसे बिन पानी सब सून वैसे ही आज के आधुनिक समय में मनुष्य के लिए शिक्षा हो गई है। आप सभी विद्यार्थियों से आग्रह है खूब पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाए। आज आप सब यहां एकत्रित बैठे हैं। कल आप में से ही कोई डॉक्टर होगा तो कोई शिक्षक या कलेक्टर’ अपना लक्ष्य निर्धारित कर ही अध्ययन कार्य करें, आप देश के चमकते सितारे है जो शिक्षा के माध्यम से दिन प्रतिदिन और ज्यादा अपनी चमक बिखेरेंगे’ आनंद उत्सव के तहत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलो की प्रतियोगिता की गई, प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया’ इस अवसर पर प्राचार्य सीएल पेठारी, सीएमओ एनके पारसनिया, पार्षद तेजसिंह राठौर, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, जितेंद्र बुदासा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version