दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में डॉक्टर गंभीर, भोपाल रेफर किया

रेहटी। दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है। दूसरे गाड़ी में बैठे लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार नसरूल्लागंज की तरफ से डॉक्टर राहुल जाट अपनी गाड़ी चलाकर आ रहे थे तो वहीं भोपाल की तरफ से एक दूसरी कार भी तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान कलवाना नहर के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में डॉक्टर राहुल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली एवं डॉक्टर राहुल जाट को इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया। इधर दूसरी गाड़ी में बैठे लोग भी घायल हुए। उन्होंने नसरूल्लागंज जाकर इलाज कराया। पुलिस ने इस मामले में धारा 279, 337, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Exit mobile version