नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने : विनीत दुबे

सीहोर। भोपाल नाका स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में जिला रोजगार सृजन केन्द्र के द्वारा एक गोष्ठी आयोजित कि गई। इसमें स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा चलाए जा रहे अभियान को जिला समन्वयक विनीत दुबे ने विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आज हर युवा सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहा है और पूरे भारत में केवल छह प्रतिशत ही नौकरी मौजूद है, जिसमें सभी को नौकरी मिलना संभव नहीं है। आज सभी युवा को खुद का नया बिजनेस खोलना चाहिए और खुद नौकरी करने वाले नहीं, बल्कि लोगों को नौकरी देने वाले बने। विनीत दुबे ने माईएसबीए एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस एप में आप सभी रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़कर लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर 23 मार्च को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला रोजगार सृजन केन्द्र तहसील चौराहा पर गुरूवार को सांय 5 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें सीहोर जिले में अपने नए स्टार्टअप से सीहोर को पहचान दिलाने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से वे युवा उद्यमी रहेंगे जिन्होंने खुद के दम पर नया उद्योग कर बेरोजगारों को रोजगार दिया है। कार्यक्रम में कर्मण्य एकेडमी के देवेन्द्र राजपूत, राम सर, सहित युवा विद्यार्थी मौजूद थे।

Exit mobile version