नसरूल्लागंज नगर परिषद के पूर्व एल्डरमैन डॉ. शिरीष व्यास हुए सम्मानित

नसरूल्लागंज नगर परिषद के पूर्व एल्डरमैन डॉ. शिरीष व्यास हुए सम्मानित

नसरूल्लागंज। नगर परिषद नसरूल्लागंज में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदोें का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जहां नवनियुक्त अध्यक्ष मारूति शिशिर सहित उपाध्यक्ष एवं पार्षदोें को शपथ दिलाई गई तोे वहीं पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं एल्डरमैन को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर नसरूल्लागंज नगर परिषद के पूर्व एल्डरमैैन डॉ. शिरीष व्यास को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान द्वारा शॉल, श्रीफल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद शर्मा, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, रघुनाथ सिंह भाटी सहित अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आमजन मौैजूद रहे। डॉ. शिरीष व्यास को सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकोें, समाजजनोें सहित परिजनोें ने भी उन्हें बधाई दी है।

Exit mobile version