नशा मुक्ति अभियान : दिलाई जा रही नशा न करने की शपथ

- सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ भी हो रही कार्रवाई

सीहोर। सीहोर पुलिस द्वारा जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां युवाओं सहित आम लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई जा रही है, तो वहीं लोगों को इसके दुष्परिणामों के संबंध में भी बताया जा रहा है। अभियान के तहत सीहोर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी सहित पुलिस का अन्य अमला अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है। इधर नशा मुक्ति अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सीहोर जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थानों में नशा मुक्ति एवं हेलमेट चैकिंग अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है एवं लोगों को जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 24 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसमें थाना कोतवाली ने 13 लीटर, थाना मंडी ने 11 लीटर, थाना अहमदपुर ने 4 लीटर, थाना श्यामपुर ने 6 लीटर, थाना बिलकिसंगज ने 15 लीटर, थाना इछाबर ने 8 लीटर, थाना जावर ने 9, थाना पार्वती ने 6 लीटर, थाना रेहटी ने 20 लीटर, थाना बुधनी ने 45 लीटर, थाना शाहगंज ने 4 लीटर, थाना गोपालपुर ने 12 लीटर, थाना नसरूल्लागंज ने 6 लीटर सहित कुल 159 लीटर कीमती लगभग 35 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त की है।
इधर अभियान के तहत जिले में सार्वजनिक स्थान, होटलों, ढाबों की भी लगातार जांच की जा रही है। इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले कुल 31 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। अभियान के तहत सीहोर पुलिस द्वारा विगत दो दिनों में विभिन्न चौराहों एव मुख्य मार्गों पर चैकिंग की गई। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाईजर द्वारा चेक किया गया। चैकिंग के दौरान शराब पीकर एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले कुल 182 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवं उनसे 52 हजार 500 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

Exit mobile version