तेज गेंदबाज मयंक जैन की घातक गेंदबाजी के कारण खिताबी मुकाबले में टीम जूनियर ने डीसीए को 99 रन से हराया

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली गई कुशवाहा टी-20 क्रिकेट ट्राफी के खिताबी मुकाबले में मयंक जैन की घातक गेंदबाजी चार ओवर में मात्र 18 रन देकर चार विकेट और 35 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत एक तरफा फाइनल मैच में टीम जूनियर ने इस प्रतियोगिता में संभावित विजेता टीम को 99 रन के विशाल अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस मैच के दौरान टीम जूनियर की टीम को 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के द्वारा प्रदान किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अतुल कुशवाहा और मदन कुशवाहा को सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के प्रतिभाओं को सफलता के लिए मंच मिलता है। रविवार को खेले गए फाइनल मैच पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम जूनियर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में गौरव पिचोनिया की 42 रन, अतुल कुशवहा की 37 रन, मयंक जैन की 35 रन, प्रर्केंश राय की 28 रन और आदर्श-उज्जवल पालीवाल की 20-20 रन की शानदार पारियों की बदौलत 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव खरे ने दो विकेट, अजय-कपिल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम की शुरूआत खराब रही, मात्र 50 रन के स्कोर पर अनेक दिग्गज बल्लेबाज आउट हो गए। एसोसिएशन की ओर से वीरु वर्मा ने 24 रन और सचिन कीर ने 28 रन की पारी खेली और 19 ओवर में पूरी टीम 109 रन सिमट गई। इधर टीम जूनियर की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मयंक जैन ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट, शुभम राठौर-प्रर्केंश राय ने दो-दो विकेट और अमित-आदित्य ने एक-एक विकेट लिया। मैच के अंत में इस प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाजी करने का खिताब राज कुशवाहा को दिया गया। उन्होंने 230 रन बनाए, इसके अलावा गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार अजय चंदेल को दिया गया। जिन्होंने प्रतियोगिता में नौ विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा फाइनल का मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार टीम जूनियर के आल राउंडर मयंक जैन को दिया गया। इस मौके पर डीसीए के सचिव अतुल तिवारी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version