सोशल मीडिया के भरोसे चुनावी प्रचार, उम्मीदवार नजर आ रहे हैं लाचार

- जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों सहित सरपंचों ने भी सोशल मीडिया को बनाया प्रचार का माध्यम

सीहोर-रेहटी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य सहित सरपंच एवं पंच बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया को चुनाव प्रचार का माध्यम बनाया हुआ है। वे लगातार अपना चुनाव प्रचार सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट डालकर कर रहे हैं। इसके लिए वे फेसबुक, व्हाट्सअप सहित अन्य सोशल मीडिया साइट्स का सहारा ले रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनकी लाचारी भी नजर आ रही है। दरअसल कई दिग्गजों सहित अन्य उम्मीदवारों के साथ खड़ा हुआ कोई भी नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में उनके लिए सोशल मीडिया साइट्स ही सहारा बनी हुई है।
इस समय जिलेभर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कवायद चल रही है। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिए एक-एक वार्ड से कई-कई उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवारी भाजपा नेताओं की है। अब भाजपा नेताओं सहित अन्य उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के लिए वे मैदान में तो हैं, लेकिन इस बार एक-एक वार्ड से भाजपा के कई नेताओं ने दावेदारी कर रखी है, ऐसे में उनके साथ घूमने-फिरने से भी लोग परहेज कर रहे हैं। लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि हम एक नेता के साथ घूमेंगे तो दूसरा बुरा मानेगा, इसलिए इस बार किसी के साथ भी प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं। ऐसे में नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया साइट्स को चुना है।
कहीं भारी न पड़ जाए उम्मीदवारी-
जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिए इस बार एक अनार-सौ बीमार वाली स्थिति बनी हुई है। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक से लेकर वार्ड नंबर 17 तक सभी सीटों पर कई नेताओं ने नामांकन जमा किए हैं और वे चुनावी मैदान में हैं। वे जहां इस समय उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं तो वहीं कई नेता दावेदारी भी कर रहे हैं कि वे ही चुनाव जीतेंगे। हालांकि इस बार एक-एक सीट से कई-कई उम्मीदवार होने के कारण उनकी यह दावेदारी भारी न पड़ जाए।

Exit mobile version