इंडिया सीमेंट ने आयोजित की इंजीनियर्स मीट

- कंपनी की आधुनिक तकनीकी से कराया सिविल इंजीनियर्स को रू-ब-रू

सीहोर। इंडिया सीमेंट (कोरोमंडल किंग) द्वारा सीहोर के होटल क्रिसेंट में इंजीनियर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें कंपनी के कोरोमंडल किंग के आधुनिक उत्पाद सीएसके (कांक्रीट सुपर किंग्स) के विषय में अवगत कराया गया कि ये अपनी गुणवत्ता और क्वालिटी से दिन प्रतिदिन पूरे प्रदेश में एक ब्रांड के रूप में, प्रीमियम ब्रांड के रूप में पसंद किया जा रहा है। कंपनी के टेक्निकल स्टेट हेड मुनव्वर खान ने इंडिया सीमेंट के कोरोमंडल किंग उत्पाद के बारे में बताया कि यह किस तरह से आधुनिक तरीके से बनाया गया है। इसके अलावा कैसे यह उत्पाद अन्य कंपनियों की सीमेंट से अलग है। इससे पहले कंपनी के रीजनल मैनेजर नितिन ओवे द्वारा इंजीनियर्स मीट में आए इंजीनियरों का उपस्थित मुख्य अतिथियों से परिचय कराया गया। मीट में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए सिविल इंजीनियर कृष्णकांत पांडे ने बताया कि कोरोमंडल किंग का ये उत्पाद बेहद सार्थक सिद्ध हो रहा है। इंजीनियर्स मीट में मनीष शर्मा, अमित शुक्ला भी मौजूद रहे। मीट में पधारे इंजीनियरों का आभार प्रदर्शन मनीष शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने मीट में मौजूद इंजीनियर्स को बताया कि कोरोमंडल किंग सीमेंट अपनी गुणवत्ता एवं क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इस दौरान इंडिया सीमेंट के एरिया मैनेजर सीहोर संदीप राजपूत, तकनीकी अधिकारी आनंद चौरसिया सहित बड़ी संख्या में सिविल इंजीनियर्स मौजूद रहे।

Exit mobile version