प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए: सचिव श्री दांगी

- वृहद वृक्षारोपण अभियान का किया गया शुभारंभ

सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र के निर्देश पर प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के शुभारंभ के अवसर पर दि ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल में विधिक साक्षरता सह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी द्वारा बताया गया कि जीवन में अच्छे गुणों को ग्रहण करना चाहिए तथा एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए, क्योकि यह सभी उपलब्धियों से बेहतर है। उनके द्वारा प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाने तथा उसका संरक्षण करने की सीख भी दी गई। उनके द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, संवैधानिक मौलिक अधिकार, कर्तव्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के बारे में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 15 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संपूर्ण सीहोर जिले में वन विभाग के सहयोग एवं समन्वय से पीपल, नीम, वट वृक्ष, इमली, बेल, कवीट, आंवला, आम आदि के कम से कम 5000 पौधो का रोपण बाउंड्री एवं पानी की सुविधायुक्त स्थलों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पंचायत भवन, आंगनवाड़ियों एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।