Sehore News : आबकारी विभाग ने 61 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्त की

लगातार जारी है आबकारी विभाग की धरपकड़

सीहोर। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी दल ने आष्टा के अनेक क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 61 हजार 450 रूपए की देशी-विदेशी मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि आबकारी अमले ने आष्टा में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में सिद्दीकगंज थाना अंतर्गत ग्राम नोमानिया में चौनसिंह पिता देवसिंह बारेला से 15 लीटर कच्ची शराब, नोमानिया के समीप जंगल से अज्ञात आरोपी से 1175 किलोग्राम महुआ लाहन, थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम मगरखेड़ी में करन सिंह पिता अमरसिंह बलाई से 5 लीटर कच्ची शराब, ग्राम हर्राजखेड़ी में गुलाब पिता नाथूराम सिंह से 7 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 61 हजार 450 रुपए है। सभी आरोपियों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही देशी मद्य भांडागार आष्टा का निरीक्षण कर ई-आबकारी पोर्टल पर त्रुटिविहीन कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में आबकारी अमले द्वारा की गई। अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

Exit mobile version