सीहोर विधानसभा क्षेत्र में फसल बीमा मिलने से किसान प्रसन्न विधायक सुदेश राय का किया स्वागत

सीहोर। क्षेत्र के नजदीकी ग्राम थुना खुर्द, जमोनिया सहित अनेक ग्रामो के किसानो को फसल बीमा की राशि समय पर मिल जाने से किसानो में काफी प्रसन्नता है। फसल बीमा योजना को किसानो के लिए वरदान बताते हुयेे किसानो ने इसे अन्न दाताओ के लिये हितेशी योजना बताया है बुधवार को जिला मुख्यालय आये बड़ी संख्या में किसानो ने फसल बीमा योजना का लाभ सही समय पर मिलने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक सुदेश राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुये विधायक कार्यालय पहुचकर सीहोर विधायक सुदेश राय का गर्म जोशी से स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में दिनेश मेवाडा, संजय प्रजापती, राजा त्यागी, राजाराम प्रजापती, गणेश गोस्वामी, सुमित त्यागी, चेतन मेवाडा, केतन मेवाडा, तनुज मेवाडा, शिवप्रसाद मीणा, दीपक मीणा, राजेश गोस्वामी, गणेश गोस्वामी, श्रवण मेवाडा, बाबुलाल मेवाडा, देवी मीणा, ओमप्रकाश प्रजापती आदि शामिल है। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा कि भाजपा सरकार किसानो के हित के लिये कृत संकल्पित है किसानो के हित में ही हर निर्णय लिया गया है फसल बीमा योजना, निमकोटेड यूरिया, किसान सम्मान निधी योजना किसानो के हित की योजनाए है फसल बीमा योजना से जुड़कर किसान, संकट के समय किसी पर भी निर्भर नही रहे और यह कदम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक कड़ी के रूप में काम करेगा। श्री राय ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि अधिकतम किसानो को फसल बीमा योजना का लाभ मिले, भाजपा जो कहती है उसे करती भी है किसान हितो के लिये काम करने वाली भाजपा सरकार ने फसल बीमा योजना का लाभ किसानो तक पहुचाया है।

Exit mobile version