किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा भुगतान राशि नहीं तो निर्माण कार्य भी नहीं

आष्टा। किसानों की भूमि से शुजालपुर रोड से कन्नौद रोड पर नेशनल हाइवे निकल रहा है, जिसका कार्य भी चल रहा है। लेकिन अभी तक किसानों को इनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला। जिसको लेकर सभी किसानों ने हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन एसडीएम आनंद रजावत एवं विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय को सौपा। इसमें लिखा है कि 2018 से हमारी कृषि भूमि को अधिकृत कर लिया गया है। 5 साल से उक्त भूमि में हम किसी प्रकार की फसल नहीं ले रहे हैं और न ही अभी तक हमे मुआवजे की राशि मिली है, जिससे हमारा लगातार नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि रोड में गई भूमि के बाद बची भूमि पर भी रोक लगी हेै। जिसे हम बेच भी नहीं सकते और न ही उपयोग में ले सकते हैं। इसलिए हमारी मांग है कि जब तक हमारी मुआवजे की राशि नहीं मिलेगी, तब तक निर्माण कार्य रोका जाए। वही हमे जल्दी ही भुगतान राशि दिलाई जाए। किसानों के समर्थन में ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, डॉक्टर सलीम पार्षद, मुबारिक उद्दीन, शेख अशफाक स्टार गार्डन ,शेख हारून ,शेख अनस, कैलाश बागवान, पप्पू बागवान, अकील कुरैशी ,शेख दुलारे ,अकबर शाह ,जुबेर अंसारी और सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version