किसानों के हितों को लेकर हुई किसान संघ की बैठक

आष्टा। भारतीय किसान संघ किसानों का किसानों के लिए किसानों द्वारा चलाया जाने वाला एक गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी एवं राष्ट्रव्यापी संगठन है, जो किसानों की समस्याओं की सतत चिंता करता है। इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी समिति के कृषक विश्राम गृह में आयोजित की गई। किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम एवं जिलाधीश सीहोर, एसडीएम आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा के नाम ज्ञापन तहसीलदार आष्टा को सौंपा गया। इसमें राजस्व विभाग में किसानों को आ रही समस्याओं, बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन एवं रिकार्ड दुरुस्ती आदि में नियमों की जटिलता बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। आष्टा तहसील में कोई व्यक्ति रजिस्ट्री नामंत्रण करवाता है, तो उसका रजिस्ट्री नामांतरण विक्रेता के खाते में सम्मिलित किया जा रहा है। यह गंभीर परेशानी है, जिससे किसान एक ही कार्य को करवाने के लिए दो-दो तीन-तीन बार तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। जबकि शासन की मंशा यह है कि इस कार्य में किसानों को परेशान न किया जाए। इस हेतु समय-समय पर रिकॉर्ड दुरुस्ती पखवाड़े आदि आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह किसानों की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार आष्टा को ज्ञापन दिया गया। बैठक में भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष आष्टा राकेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश डाबरी, तहसील मंत्री दरियाव सिंह पांचाल, तहसील प्रभारी बाबूलाल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल परमार, चंदर सिंह ठाकुर, जिला कार्यकर्ता मोतीलाल मंडलोई, तहसील उपाध्यक्ष सचिन पटेल, मीडिया प्रभारी कमल यादव, तहसील कार्यकर्ता ज्ञान सिंह, शिवनारायण, धर्म सिंह, कृपाल सिंह, विजेंद्र सिंह सहित अनेक किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version